सूचना   : -      12th डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड  SCIENCE ,  ARTS    ---  दसवीं डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड 2025


     

तरंग मेघा उत्सव 2022-23

 तरंग मेघा उत्सव का शिड्यूल हुआ जारी || एक और दो को विद्यालाय् स्तर पर होगा चयन 

satendranarayansingh.blogspot.com

तरंग मेघा उत्सव 2022-23   :  बिहार के सभी सरकारी विद्यालयों में एक से दो सितम्बर के मध्य राज्य परियोजना के निर्देश के आलोक में तरंग मेघा उत्सव 2022 का आयोजन किया जाना सुनिश्चित है | तरंग मेघा उत्सव पिछले दो बर्षो से कोरोना संक्रमण के कारण नहीं हो पा रहा था | किन्तु कोरोना संक्रमण के घटते हुए प्रभाव के कारण बिहार राज्य परियोजना ने फिर से इसे प्रारंभ करने का निर्देश कर दिया है | तरंग मेघा उत्सव का मुख्य उद्देश्य राज्य के सरकारी स्कुलो में अध्यनरत विद्यार्थियों के प्रतिभावो को विकसित कर उसे समाज और देश के सम्मुख लाना है | जिससे विद्यार्थियो में एक नयी चेतना का विकाश हो सके | सही दिशा और मार्गदर्शन के आभाव में भी बहुत सारे विद्यार्थी अपने अन्दर छुपी हुयी कला और प्रतिभा को नहीं पहचान पाते है जिससे उनका भविष्य अँधेरे के गर्व में छुपा रह जाता है | 

कालेज के व्हाट्स ग्रुप से जुड़ने के लिए kosi studyयहाँ क्लिक करें CLICK HERE kosi study

तरंग मेघा उस्तव कितने चरणों में संपन होगी :

तरंग मेघा उत्सव दो चरणों में संपन होगी 

  • प्रथम चरण - सांस्कृतिक एवं अकादमिक 
  • द्वितीय चरण  - खेल -कूद

प्रथम चरण - सांस्कृतिक एवं अकादमिक ये प्रतियोगिता विद्यालय स्तर से शुरू होकर राज्य स्तर तक संपन्न होगी | इसमें कुल 6 विधाएं सम्मिलित है  |
  • पेंटिंग 
  • सामान्य ज्ञान क्विज 
  • क्रासवर्ड 
  • निबंध ( हिंदी )
  • अंशु भाषण 
  • स्पेलिंग बी प्रतियोगिता 
प्रतियोगिता का नाम  kosi studyजूनियर वर्ग ( vi To viii)सीनियर वर्ग (ix To xii)
पेंटिंग प्रतिभागी  1 प्रतिभागी  1 
क्युज प्रतिभागी  2  प्रतिभागी  2  
क्रासवर्ड प्रतिभागी  1 प्रतिभागी  1 
निबंध प्रतिभागी  1 प्रतिभागी  1 
कालेज के व्हाट्स ग्रुप से जुड़ने के लिए kosi studyयहाँ क्लिक करें CLICK HERE kosi study

आशु भाषण प्रतिभागी  1  प्रतिभागी  1 
स्पेलिंग बी प्रतिभागी  1 प्रतिभागी  1 
कुल प्रतिभागी 
प्रथम चरण - सांस्कृतिक एवं अकादमिक  - ये प्रतियोगिताएं दो कटेगरी में होगी |
  • जूनियर वर्ग ( कक्षा एक से आठवी तक )
  • सीनियर वर्ग ( कक्षा नौवी से बारहवीं तक )
  • हमारे फेसबुक ग्रुप  को अभी जॉइन करें👉👉 Click Here kosi study
  • Telegram Group  – Click Here kosi study

  • प्रखंड स्तरीय आयोजन :

    प्रखंड स्तर पर आयोजन हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजन समिति का गठन किया जायेगा। प्रखंड स्तर पर स्पर्धावार प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा तथा प्रत्येक स्पर्धा में जूनियर एवं सीनियर वर्ग के प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त विजेताओं (जूनियर वर्ग से 14 तथा सीनियर वर्ग से 14 - कुल 28 प्रतिभागी प्रति प्रखंड) जिला स्तर पर होने वाले प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

    इसे भी पढ़ें :- 

    आर्ट्स और साइंस , हिंदी का टेस्ट दें kosi study

    साइंस , रसायन शास्त्र का टेस्ट दें kosi study

    जिला स्तरीय आयोजन :

    जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजन समिति का गठन होगा, जिसमें शिक्षा विभाग से जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, समग्र शिक्षा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, माध्यमिक शिक्षा, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के जिला स्तरीय पदाधिकारी, खेल पदाधिकारी, बिहार शिक्षा परियोजना के जिला

    रीय कार्यालय से मीडिया समन्वयक. गणवत्ता शिक्षा समन्वयक सदस्य होंगे। जिला स्तर पर प्रतियोगिता के पूर्व सभी स्पर्धा के प्रतिभागियों का उनके विधा से संबंधित उन्मुखीकरण कार्यक्रम संचालित किया जायेगा। प्रत्येक जिले से जनियर एवं सीनियर वर्ग के सभी प्रतिस्पर्धा में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त विजेता (जूनियर वर्ग से 14 तथा सीनियर वर्ग से 14 कुल 28 प्रतिभागी प्रति जिला) प्रमंडल स्तर पर होने वाले प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

    प्रमंडल स्तरीय आयोजन :

    प्रमंडल स्तरीय आयोजन हेतु प्रमंडलीय आयुक्त की अध्यक्षता में आयोजन समिति का गठन किया जायेगा। आयोजन समिति में प्रमंडलीय मुख्यालय के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक, प्रमंडलीय मुख्यालय वाले जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, समग्र शिक्षा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, माध्यमिक शिक्षा, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के जिला स्तरीय पदाधिकारी, खेल पदाधिकारी, बिहार शिक्षा परियोजना के जिला स्तरीय कार्यालय से मीडिया समन्वयक, गुणवत्ता शिक्षा समन्वयक सदस्य होंगे। सदस्य-सचिव तथा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, समग्र शिक्षा, सदस्य होंगे। प्रमंडल स्तर पर प्रत्येक स्पर्धा में जूनियर एवं सीनियर वर्ग के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विजेता राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस प्रकार राज्य स्तर पर प्रत्येक प्रमंडल से 42 प्रतिभागी x 9 प्रमंडल -378 प्रतिभागी (जूनियर वर्ग - कक्षा VI-VIII से 189 तथा सीनियर वर्ग - कक्षा IX-XII से 189) भाग लेंगे। राज्य स्तरीय आयोजन :

    1 Ac राज्य स्तर पर आयोजन शिक्षा विभाग तथा कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के Go समन्वय से किया जायेगा। राज्यस्तरीय आयोजन हेतु कार्यक्रम स्थल पाटलीपुत्रा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स निर्धारित किया गया है।


    Name Of The Post Inter Admission 2022-2024
    प्रथम सुधार के पश्चात् मैट्रिक डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड 2023 CLICK HERE
    मैट्रिक डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड 2023 CLICK HERE
    इंटर साइंस डाउनलोड रजिस्ट्रेशन कार्ड 2023 CLICK HERE
    इंटर आर्ट्स डाउनलोड रजिस्ट्रेशन कार्ड 2023 CLICK HERE
    व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें CLICK HERE
    टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें CLICK HERE
    फ़ेसबुक पेज को देखें CLICK HERE
    यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें CLICK HERE

    Post a Comment

    0 Comments