सूचना   : -      12th डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड  SCIENCE ,  ARTS    ---  दसवीं डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड 2025


     

10th BSEB Final registration Card Download 2023

  BSEB 10th Final Registration Card 2022-23|| Registration Card Download 10th Class 2022-23


10th BSEB Final registration Card Download 2023  : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 12वी का मूल रजिस्ट्रेशन (पंजीयन ) कार्ड जारी कर दिया गया है | जिन परीक्षार्थियों को आगामी बार्षिक परीक्षा 2023 में फाइनल  परीक्षा में बैठना  है उनका Final registration Card Download 2023 कालेज के वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है | जिसका लिंक निचे दिया गया है | अगर आप भी अपना Final registration Card Download करना चाहते है तो आपको इस पोस्ट को पूरा जरुर पढना चाहिए | अगर आप बिना पढ़े Final registration Card Download करना चाहते है तो हो सकता है की आप अपना पंजीयन डाउनलोड ना कर पाए | 

Final registration Card Download 2023 करने से पहले हम आपको बता देना चाहते है की इस  बार रजिस्ट्रेशन वितरण के  साथ -साथ फाइनल परीक्षा हेतु फॉर्म भी भरा जायेगा | 

विद्यालय द्वारा फॉर्म भरने का समय - 21 सितम्बर से 24 सितम्बर दिया गया है | इस बिच विद्यार्थी स्वं उपस्थित हो आवश्यक दस्तावेजो से साथ अपना फॉर्म दिए गए समय -सीमा के भीतर भर ले | 

मैट्रिक का मूल रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड करें  kosi studyCLICK HERE kosi study

फॉर्म भरने हेतु लगने वाले कागजात :

  • आधार कार्ड का छाया प्रति 
  • पासबुक का छाया प्रति 
  • एक रंगीन फोटो 
  • इमेल आइडी का छायाप्रति 
  • रजिस्ट्रेशन का रसीद 
  • जाती प्रमाण पत्र 
  • मैट्रिक अंक प्रमाण पत्र का छाया प्रति 
  • मूल पंजीयन का छाया प्रति 
  • विद्यालय द्वारा दिया गया परीक्षा फॉर्म 
  • अन्य कागजात  ( शिक्षक द्वारा माँग किये जाने पर )

  • हमारे फेसबुक ग्रुप  को अभी जॉइन करें👉👉 Click Here kosi study
  • Telegram Group  – Click Here kosi study

  • फी लिस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें  kosi study CLICK HERE kosi study

    फॉर्म भरने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश :

    एतद् द्वारा राज्य के +2 स्तर के मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान के प्रधान, इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2023 में सम्मिलित होने वाले सूचीकृत छात्र/छात्राओं, उनके अभिभावक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित किया जाता है कि मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2023 में सम्मिलित होने वाले नियमित एवं स्वतंत्र कोटि के सूचीकृत सभी छात्र/छात्राओं का समिति द्वारा प्रकाशित विज्ञप्ति संख्या पी०आर० 124/2022, 132/2022 एवं 144/2021 के माध्यम से डमी सूचीकरण प्रमाण पत्र जारी करते हुए उनमें परिलक्षित त्रुटियों का सुधार हेतु अवसर दिया गया था। उक्त के आलोक में शिक्षण संस्थान के प्रधान के माध्यम से डमी सूचीकरण प्रमाण पत्र में किये गये ऑनलाइन त्रुटियों का सुधार एवं परिमार्जन के उपरान्त समिति के वेबसाईट inter23.biharboardonline.com पर छात्र/छात्राओं का मूल सूचीकरण प्रमाण पत्र एवं परीक्षा

    आवेदन पत्र का प्रपत्र अपलोड कर दिया गया है।

    2. शिक्षण संस्थान के प्रधान समिति के उक्त वेबसाईट से मूल सूचीकरण प्रमाण पत्र एवं परीक्षा आवेदन पत्र का प्रपत्र डाउनलोड कर अपने संस्थान के छात्र/छात्रा को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। सभी छात्र/छात्रा द्वारा सूचीकरण प्रमाण पत्र में अंकित विवरणी के अनुसार परीक्षा आवेदन पत्र भरकर दो प्रति में अपने शिक्षण संस्थान के प्रधान के पास जमा किया जाएगा। इसमें से एक प्रति पर शिक्षण संस्थान के प्रधान अपना हस्ताक्षर, मुहर एवं तिथि अंकित करते हुए छात्र/छात्रा को वापस कर देंगे, ताकि छात्र/छात्रा के पास साक्ष्य के रूप में संधारित रहे। परीक्षा आवेदन पत्र की दूसरी प्रति शिक्षण संस्थान के प्रधान के पास संधारित रहेगा। शिक्षण संस्थान के प्रधान छात्र/छात्रा द्वारा जमा किये गये परीक्षा आवेदन पत्र में भरे गये विवरण के आधार पर अपने संस्थान में संधारित अभिलेख से भली-भाँति मिलान कर संतुष्ट हो लेंगे कि छात्र/छात्रा द्वारा भरे गये विवरण सही है। तत्पश्चात दिनांक 15.09.2022 से 25.09.2022 तक की अवधि में ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र भरेंगे एवं निर्धारित परीक्षा शुल्क जमा करना सुनिश्चित करेंगे।

    3. विदित है कि मैट्रिक वार्षिक परीक्षा. 2021 से नयी विषय योजना लागू है। नये/पुराने विषय योजना के तहत निम्नांकित कोटि के छात्र/छात्रामैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2023 में सम्मिलित होने की पात्रता रखते है:

    फी लिस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें  kosi study CLICK HERE kosi study


    (4 ) मैट्रिक वार्षिक परीक्षा सत्र 2022 -23 के लिए नामांकित नियमित एवं स्वतंत्र कोटि के सूचीकृत छात्र/छात्रा;

    (ii) मैट्रिक परीक्षा, 2022 में उत्तीर्ण परीक्षार्थी अपने किसी एक अथवा सभी विषयों (जिसमें उत्तीर्णता प्राप्त की है) में प्राप्त अंक को समुन्नत करना चाहें, समुनन्त कोटि के रूप में,

    (iii) मैट्रिक परीक्षा सत्र 2020-22 के लिए सूचीकृत छात्र/छात्रा अपने सभी विषयों की परीक्षा

    देने हेतु पूर्ववर्ती (Ex Regular) कोटि के रूप में,

    (iii ) मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, सत्र 2019-21 के लिए सूचीकृत पूर्ववर्ती (Ex Regular) कोटि के

    परीक्षार्थी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा में उत्तीर्ण परीक्षार्थी, जो किसी एक अनुत्तीर्ण विषय अथवा जो विषय पूर्व से नहीं रखे हों- क्यालिफाईंग (Qualifying)

    परीक्षार्थी के रूप में

    (iv ) मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2021 में अनुत्तीर्ण वैसे परीक्षार्थी, जो अधिकतम दो विषयों में


    कालेज के व्हाट्स ग्रुप से जुड़ने के लिए kosi studyयहाँ क्लिक करें CLICK HERE kosi study


    अनुत्तीर्ण रहे हो- कम्पार्टमेन्टल परीक्षार्थी के रूप में


    5. परीक्षा आवेदन पत्र के सभी स्तंभ में त्रुटि रहित एवं परिशुद्ध विवरणों मरने तथा फोटोग्राम की शुद्धता के संबंध में आवश्यक निर्देश:(i). आवेदन पत्र में छात्र-छात्रा/माता/पिता के नाम; विषय: लिंग; वैवाहिक स्थिति; तथा

    जाति कोटि पूरी शुद्धता के साथ भरा जाए ताकि परीक्षोपरांत निर्गत होने वाले अंक पत्रादि के विवरणों में किसी भी प्रकार की त्रुटिन रह जाए तथा समिति अभिलेख में सभी विवरण

    सही-सही संधारित रहे।
    (ii). आवेदन पत्र में छात्र/छात्रा का सही रंगीन फोटोग्राफ लगाया जाए एवं सही हस्ताक्षर अंकित किया जाए, ताकि परीक्षोपरांत निर्गत होने वाले अंक पत्रादि में फोटोग्राफ/हस्ताक्षर संबंधी त्रुटि न रह जाए तथा समिति अभिलेख में सही फोटोग्राफ/हस्ताक्षर उपलब्ध रहे।
    (iii). छात्र/छात्रा, अभिभावक तथा शिक्षण संस्थान के प्रधान उपर्युक्त कडिका (1) में निर्दिष्ट विवरणों

    एवं कंडिका (ii) में निर्दिष्ट फोटोग्राफ/हस्ताक्षर की शुद्धता अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करेंगे, अन्यथा भविष्य में त्रुटि रह जाने एवं उसके दुष्परिणामों के लिए वे स्वंय जिम्मेवार होंगे।


    क्रम संख्या  kosi studyPost NameLink
    1Online Data EntyClick Here
    School Curent Status ReportClick Here 
    Reject Account ListClick Here
    Online ScholarShip E-KalyanClick Here

    नियमित (Recular) एवं स्वतंत्र (Private) कोटि के परीक्षार्थियों के लिए :


    मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2023 में नियमित एवं स्वतंत्र कोटि के रूप में परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र/छात्राओं, जिन्हें सत्र-2021-2023 के लिए सूचीकृत किया गया है, उनका ऑनलाइन परीक्षा आवेदन उनके शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा भरा जाएगा एवं परीक्षा के मद में शुल्क जमा किया जाएगा। ऐसे सूचीकृत छात्र/छात्राओं का डाटा संबंधित शिक्षण संस्थान के प्रधान यूजर आई0डी0 एवं पासवर्ड के माध्यम से समिति के पोर्टल पर देख सकते है। इसके अनुसार संबंधित परीक्षार्थी, जिसका ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र भरा जाना है, उसके नाम के सामने अंकित बॉक्स में क्लिक करते हुए Select कर शिक्षण संस्थान के प्रधान संबंधित परीक्षार्थियों के परीक्षा आवेदन-पत्र भरेंगे।


    समुन्नत (Improvement) कोटि के परीक्षार्थियों के लिए

  • हमारे फेसबुक ग्रुप  को अभी जॉइन करें👉👉 Click Here kosi study
  • Telegram Group  – Click Here kosi study
  • फी लिस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें  kosi study CLICK HERE kosi study

  • (1) मैट्रिक परीक्षा, 2022 में उत्तीर्ण छात्र/छात्रा ही किसी एक अथवा सभी उत्तीर्ण विषयों के

    प्राप्तांक में समुन्नत करने के लिए समुन्नत कोटि के रूप में सम्मिलित हो सकते है तथा अपने शिक्षण संस्थान के प्रधान के माध्यम से समुन्नत कोटि के रूप में ऑनलाइन परीक्षा आवेदन भर सकते हैं। इस कोटि के परीक्षार्थी का प्रायोगिक विषय/विषयों की परीक्षा आयोजित होगी।

    वर्ष 2022 से पूर्व के उत्तीर्ण परीक्षार्थी इस परीक्षा में सम्मिलित होने के पात्र नहीं होंगे।

    (ii) समुन्नत कोटि में पूर्व के उत्तीर्ण विषय/विषयों में परिवर्तन करने का कोई प्रावधान नहीं है अर्थात

    छात्र/छात्रा उसी विषय/विषयों से समुन्नत कोटि की परीक्षा में सम्मिलित होंगे, जिसमें वे पूर्व से

    उत्तीर्ण हैं।

     Sl.N. kosi studyPost NameLink
    1Maitrc Registration Card DownloadClick Here
    2Inter Arts Registration Card DownloadClick Here
    3Matric Sitting PlanClick Here
    4New Site LinkClick Here


  • हमारे फेसबुक ग्रुप  को अभी जॉइन करें👉👉 Click Here kosi study
  • Telegram Group  – Click Here kosi study

  • Name Of The Post Inter Admission 2022-2024
    सिटींग प्लान डाउनलोड करें CLICK HERE
    मैट्रिक मूल रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड 2023 CLICK HERE
    इंटर साइंस डाउनलोड रजिस्ट्रेशन कार्ड 2023 CLICK HERE
    इंटर आर्ट्स डाउनलोड रजिस्ट्रेशन कार्ड 2023 CLICK HERE
    व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें CLICK HERE
    टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें CLICK HERE
    फ़ेसबुक पेज को देखें CLICK HERE
    यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें CLICK HERE

    Post a Comment

    0 Comments