सूचना   : -      12th डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड  SCIENCE ,  ARTS    ---  दसवीं डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड 2025


     

Post Matric Scholarship online apply 2022-23

 पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप ऑनलाइन 2023 ||  स्कालरशिप SC ST BC EBC Online Apply 2023


Post Matric Scholarship online apply 2022-23 : समाज के हर पिछड़े वर्ग की शिक्षा पर जोर देने के लिए भारत सरकार द्वारा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति 2022 शुरू की गई है। यह छात्रवृत्ति अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/एसईबीसी/ईबीसी/विकलांग/अल्पसंख्यक पृष्ठभूमि के छात्रों को मैट्रिक के बाद या माध्यमिक स्तर पर अपनी शिक्षा के साथ आगे बढ़ने में सक्षम बनाती है। पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना उन उम्मीदवारों को आर्थिक रूप से सहायता करने के लिए है जो पोस्ट मैट्रिक या माध्यमिक स्तर पर पढ़ रहे हैं। इसका उद्देश्य उन छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करना है जो अपनी पढ़ाई का खर्च उठाने में सक्षम नहीं हैं और अपने सपनों को प्राप्त करने में सक्षम हैं। कक्षा 11वीं, 12वीं या किसी भी स्नातक कार्यक्रम में पढ़ने वाले अल्पसंख्यक छात्रों में साक्षरता स्तर और शिक्षा दर के उत्थान के लिए भारत सरकार ने इस पोस्ट मैट्रिक इंटरमीडिएट छात्रवृत्ति की शुरुआत की है। इस कदम का उद्देश्य प्रत्येक अल्पसंख्यक छात्र को मौद्रिक वित्तीय सहायता प्रदान करना है। बड़ी संख्या में छात्र अपनी शिक्षा का खर्च वहन करने में सक्षम नहीं हो सके, जिसके परिणामस्वरूप ड्रॉपआउट और हमारे देश के साक्षरता स्तर में कमी आई है। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय के तहत यह पहल अल्पसंख्यक छात्रों के परिवारों को अपने बच्चों को वह शिक्षा और अवसर देने में सक्षम बनाएगी जिसके वे हकदार हैं।

कालेज के व्हाट्स ग्रुप से जुड़ने के लिए kosi studyयहाँ क्लिक करें CLICK HERE kosi study

पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप के लिए कौन आवेदन कर सकते है :

जेनरल जाती को छोड़कर बाकि सभी जाती के छात्र / छात्रा इस छात्रवृती के लिए आवेदन कर सकते है | सत्र 2019-20 , 2020-21 , 2021-22 के लिए आवेदन करने वाले करीब सभी छात्रो का स्कालरशिप आ चूका है | सिर्फ उन्ही छात्रो का स्कालरशिप नहीं आया जिनका किसी कारणवश किसी कागजात में कोई गलती अथवा त्रुटी है | विभाग द्वारा सुधार हेतु मौका भी दिया गया था |

  • हमारे फेसबुक ग्रुप  को अभी जॉइन करें👉👉 Click Here kosi study
  • Telegram Group  – Click Here kosi study
  • क्या इंटर द्वितीय बर्ष के विद्यार्थी भी आवेदन कर सकते है :

    जो छात्र /छात्रा अभी इंटर द्वितीय बर्ष के विद्यार्थी है और जाती के पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग / अनुसूचित जाती /अनुसूचित जनजाति या अल्यसंख्यक है तो वे निः संकोच बर्ष 2022 -23 के लिए आवेदन दे सकते है | चाहे वे अगले बर्ष आवेदन किये थे अथवा नहीं किये थे | अगर वे पिछले बर्ष आवेदन कर चुके विद्यार्थी है तो उनके पास विभाग द्वारा आवेदन करते समय एक यूजर आईडी और पासवर्ड दिया गया होगा | उसी यूजर आईडी और पासवर्ड का 2022 -23 के आवेदन के लिए करना होगा | 

    क्रम संख्या  kosi studyPost NameLink
    1Online Data EntyClick Here
    School Curent Status ReportClick Here 
    Reject Account ListClick Here
    Online ScholarShip E-KalyanClick Here


    आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज :

    अगर आप भी Post Matric Scholarship online apply 2022-23 के लिए आवेदन करने के लिए सोच रहे है तो आपके पास निम्न दस्तावेजो का होना अनिवार्य है | 

    • आधार कार्ड 
    • पासबुक 
    • इमेल आईडी 
    • इमेल आईडी का पासवर्ड 
    • एक फोटो 
    • विद्यालय द्वारा दिया गया नामांकन रशीद / परीक्षा फॉर्म रशीद 
    • जाती 
    • आवासीय 
    • आय 
    • मोबाइल नंबर 
     Sl.N. kosi studyPost NameLink
    1Inter Science Registration Card DownloadClick Here
    2Inter Arts Registration Card DownloadClick Here
    3Matric Sitting PlanClick Here
    4New Site LinkClick Here
    यूजर आईडी और पासवर्ड भूल जाने पर क्या करें :

    अगर आपने पिछले बर्ष की स्कॉलरशिप की राशी पा चुके है और इस बर्ष 2022-23 के लिए आवेदन करने के लिए सोंच रहे है मगर आपका पूर्व से प्राप्त यूजर आईडी और पासवर्ड खो गया है या भूल गए है तो आपको घबराने की कोई जरुरत नहीं है | आपने आवेदन करते वक्त जिस मोबाइल नंबर को उपयोग में लाया था वो मोबाइल नंबर बस आपके पास चालू हालत में होना चाहिए | यूजर आईडी और पासवर्ड दुबारा से प्राप्त करने के लिए आपको निम्न स्टेप को फालो करना होगा | 

    इसे भी पढ़ें :- 

    kosi studyMEDHASOFT SCHOLARSHIP YOJANA 2022

    kosi studyतरंग मेघा उत्सव 2022-23


    • दिए गए लिंक पर क्लिक करें 
    • अब आपक सामने कुछ इस प्रकार का इंटरफ़ेस दिखेगा , अब आप student वाले सेक्शन पर क्लिक कर Registered User Login ( SC/ST Student ) या Registered User Login ( BC/EBC Student ) में अपनी जाती के अनुसार चुनाव करते हुए क्लिक करें 
  • हमारे फेसबुक ग्रुप  को अभी जॉइन करें👉👉 Click Here kosi study
  • Telegram Group  – Click Here kosi study

    • अब आप Login For Already Registered Student वाले लिंक पर क्लिक करें 

    • Login For Already Registered Student पर क्लिक करते ही आपके सामने कुछ इस प्रकार का इंटरफ़ेस दिखेगा 

    • अब  आपको निचे Forgot Userid और Forgot Password लिखा दिख् रहा होगा | आप यहाँ से फिर से अपना यूजर आईडी और पासवर्ड दुबारा प्राप्त कर सकते है | 

    Name Of The Post Inter Admission 2022-2024
    सिटींग प्लान डाउनलोड करें CLICK HERE
    मैट्रिक मूल रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड 2023 CLICK HERE
    इंटर साइंस डाउनलोड रजिस्ट्रेशन कार्ड 2023 CLICK HERE
    इंटर आर्ट्स डाउनलोड रजिस्ट्रेशन कार्ड 2023 CLICK HERE
    व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें CLICK HERE
    टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें CLICK HERE
    फ़ेसबुक पेज को देखें CLICK HERE
    यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें CLICK HERE

    Post a Comment

    0 Comments