सूचना   : -      12th डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड  SCIENCE ,  ARTS    ---  दसवीं डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड 2025


     

BIHAR 12TH SENT-UP EXAM TIME TABLE 2022

 Bihar Board 12th Sent-Up Exam 2022 || 12th Sent-Up Exam Time 2022

satendranarayansingh.blogspot.com


BIHAR 12TH SENT-UP EXAM TIME TABLE 2022 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा बारहवीं में पढ़ रहे सभी संकायों का सेंट- -अप परीक्षा 2022 अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में लगभग होना प्रस्तावित है | इस बार बोर्ड सेंट-अप परीक्षा को लेकर काफी मुस्तैद है | जिन छात्रो को इंटर बार्षिक परीक्षा 2023 में सम्मिलित होना है , उन्हें पहले सेंट -अप परीक्षा विद्यालय पर देना होगा | जो छात्र /छात्रा सेंट -अप परीक्षा में उपस्थित होगे  और परीक्षा में पास होंगे केवल वही विद्यार्थी बार्षिक परीक्षा 2023 में बैठ सकते है | बोर्ड द्वारा सिर्फ उन्ही विद्यार्थियों का एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा जो की इस परीक्षा में भाग लेंगे | सेंट -अप की परीक्षा विद्यालय पर ही संपन्न होगा | ये सेंट -अप परीक्षा तीनो संकाय ( साइंस ,आर्ट्स और कामर्स ) की लिए एक साथ आयोजित किया जायेगा | 

कालेज के व्हाट्स ग्रुप से जुड़ने के लिए kosi studyयहाँ क्लिक करें CLICK HERE kosi study

सेंट -अप परीक्षा में उपस्थति अनिवार्य :

सेंट -अप परीक्षा में सभी विद्यार्थियों की उपस्थिति अनिवार्य है | जो छात्र सेंट -अप परीक्षा नहीं देंगे उनका फाइनल परीक्षा का फॉर्म विद्यालय द्वारा नहीं भरा जायेगा और ना ही बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वरा एडमिट कार्ड जरी किया जायेगा | एडमिट कार्ड जारी नहीं होने की स्थिति में बार्षिक परीक्षा से संदर्भित छात्र वंचित हो जायेंगें |

इसे भी पढ़ें :- 

kosi studyMEDHASOFT SCHOLARSHIP YOJANA 2022

kosi studyतरंग मेघा उत्सव 2022-23

पिछली बार सेंट -अप परीक्षा कब आयोजित हुई थी :

पिछले बर्ष 2021 में सेंट -अप की परीक्षा 20 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 2 नवम्बर तक चला था | 


सेंट -अप परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कब जारी होगा :

सेंट-अप परीक्षा के लिए पिछले बर्ष की भांति इस बर्ष भी सतेन्द्र नारायण सिंह उच्च विद्यालय नबीनगर रोड द्वारा एडमिट कार्ड जारी किये जायेगा | एडमिट कार्ड 1 (एक ) अक्तूबर को विद्यालय के वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जायेगा | जारी एडमिट कार्ड के माध्यम से ही सेंट -अप का परीक्षा लिया जायेगा | 

  • हमारे फेसबुक ग्रुप  को अभी जॉइन करें👉👉 Click Here kosi study
  • Telegram Group  – Click Here kosi study
  • सेंट-अप परीक्षा  टाइम टेबल 2022 :

    सेंट -अप परीक्षा 2022 का टाइम -टेबल अभी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी नहीं किया गया है | जारी होते ही साईट पर अपलोड कर दिया जायेगा | किन्तु कयास लगाये जा रहे है की सेंट -अप की परीक्षा 10 ओक्टुबर से प्रारंभ होगा | 

    कालेज के व्हाट्स ग्रुप से जुड़ने के लिए kosi studyयहाँ क्लिक करें CLICK HERE kosi study

    प्रायोगिक परीक्षाएं कहा होगी :

    इंटर की प्रायोगिक ( प्रक्टिकल ) की परीक्षा भी विद्यालय पर ही होगा | उसके लिए अभी से विद्यालय स्तर पर कार्य जोरो से किया जा रहा है | सभी विषयों के प्रायोगिक परीक्षाएं अलग -अलग तिथियों को दोनों पालियो में संपन्न करायीं जाएगी | इसके लिए विद्यार्थियों से प्रक्टिकल की कापियों की भी मांग की जाएगी | 

    Name Of The Post Inter Admission 2022-2024
    प्रथम सुधार के पश्चात् मैट्रिक डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड 2023 CLICK HERE
    मैट्रिक डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड 2023 CLICK HERE
    इंटर साइंस डाउनलोड रजिस्ट्रेशन कार्ड 2023 CLICK HERE
    इंटर आर्ट्स डाउनलोड रजिस्ट्रेशन कार्ड 2023 CLICK HERE
    व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें CLICK HERE
    टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें CLICK HERE
    फ़ेसबुक पेज को देखें CLICK HERE
    यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें CLICK HERE

    Post a Comment

    0 Comments